भागलपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती मनाई गई

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के आवासीय कार्यक्रम में मनाई गई। इस अवसर पर विधायक ने केक काटकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हम स्वर्गीय राजीव गांधी को नमन करते हैं और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश की तरक्की और आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी थी, और उनके सपनों को साकार करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और बच्चों की भी उपस्थिति रही।