भाजपा नेता संजीव पासवान राजद में हुए शामिल,पांच बार सांसद रह चुके सुकदेव पासवान के पुत्र हैं संजीव पासवान

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
भाजपा नेता संजीव पासवान वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में अररिया पहुंचे तेजस्वी प्रसाद के समक्ष भाजपा को छोड़कर राजद में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए शामिल हुए।संजीव पासवान भाजपा से जुड़े हुए थे और पार्टी के कई पदों पर भी रह चुके थे।तेजस्वी प्रसाद ने संजीव पासवान को राजद की सदस्यता दिलाई और उन्हें पार्टी का प्रतीक चिन्ह वाला पट्टा पहनाया।मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पांच बार सांसद रह चुके सुकदेव पासवान सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
संजीव पासवान अररिया का पांच बार प्रतिनिधित्व किए सुकदेव पासवान के पुत्र हैं और वे भाजपा में थे।मौके पर तेजस्वी प्रसाद ने संजीव पासवान की पार्टी में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि संजीव पासवान युवा है और इनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
वहीं भाजपा को छोड़कर राजद में शामिल हुए संजीव पासवान ने राजद के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और कहा कि वे सच्चे सिपाही के रूप में राजद को सीमांचल सहित कोशी क्षेत्र में दलित महादलित और युवाओं के बीच मजबूत पैठ बनाने की दिशा में प्रयत्नशील रहेंगे।