न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
भागलपुर के कचहरी कैम्पस स्थित भारती फोटो स्टेट दुकान पर रंगीले प्रिंट में नकली शपथ पत्र खुलेआम बिकते पाए गए। गुरुवार को कुछ अधिवक्ताओं ने मौके पर छापेमारी कर इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया।
सूत्रों के मुताबिक, शिकायत जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव और संयुक्त सचिव से की गई। दोनों मौके पर पहुंचे और जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई। वकीलों ने बताया कि दुकान का मालिक पहले भी ऐसे फर्जी शपथ पत्र बेच चुका है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व महासचिव संजय मोदी पहले भी यह मामला पकड़ा गया था। आरोप है कि वर्तमान महासचिव ने ₹25,000 लेकर इसे रफा-दफा कर दिया था। इस बार वर्तमान संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्रा ने भी महासचिव पर यह गंभीर आरोप लगाए कि उन्होंने इस केस में भी ₹25,000 लेकर समझौता कर लिया है।
ये हैं DBA के महासचिव … जरा इनकी भाषा सुनिए
जांच के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और मौके पर मौजूद महासचिव ने दुकानदार पर गाली-गलौज करते हुए कड़ी फटकार लगाई।
संयुक्त सचिव ने चेतावनी दी—“अगर इस बार एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो यह धंधा खुलेआम चलता रहेगा।”
जिला विधिज्ञ संघ बचाओ संघर्ष समिति, भागलपुर के महासचिव कपिल देव कुमार ने बताया कि वर्तमान सहायक सचिव अजय मिश्रा ने इस गड़बड़ी की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।