फारबिसगंज विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र,वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्णिया के बजाय जोगबनी से करने की मांग

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पूर्णिया से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्णिया के बजाय जोगबनी से करने की मांग की।विधायक ने रेल मंत्री द्वारा बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह को पूर्व में लिखे पत्र का हवाला देते हुए पत्र में लिखा कि जनसुविधा को लेकर जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट वाया सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर होते हुए पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किए जाने की बात कही थी।लेकिन पिछले दिनों किए गए घोषणा के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जोगबनी के बजाय पूर्णिया से किए जाने पर अत्यंत मायूस होने की बात कही।
विधायक श्री केशरी ने प्रेषित पत्र में बताया कि जोगबनी रेलवे स्टेशन बिहार का एक प्रमुख व्यापारिक एवं सीमावर्ती स्टेशन है, जहां से प्रतिदिन भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। मित्र राष्ट्र नेपाल से सटे होने के कारण इस स्टेशन का सामरिक, व्यापारिक एवं आर्थिक महत्व बढ़ जाता है। जोगबनी स्टेशन से वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने से फारबिसगंज विधानसभा सहित अररिया जिला के समस्त व्यापारी, छात्र-छात्राओं, मरीजों एवं आमजन को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा।
विधायक ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि पूर्णिया से प्रस्तावित वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का परिचालन विस्तारित कर जोगबनी रेलवे स्टेशन से करने की मांग की गई।ताकि फारबिसगंज विधानसभा सहित सीमावर्ती क्षेत्र के सभी आमजन इस आधुनिक रेल सेवा का लाभ पा सके।