न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण अररिया जिले में बहने वाली परमान,बकरा,रतुआ, सुरसर,नूना आदि नदियों के जलस्तर में इजाफा हो गया है।जिसके कारण जिले के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।अचानक आए सैलाब से जानमाल को भारी क्षति हो रही है। बाढ़ के पानी से बचने के लिए ग्रामीण ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर गए हैं।वहीं सैलाब के कारण जिले में कई सड़कों पर तेजधार के साथ पानी का बहाव हो रहा है।जिसके कारण आवागमन काफी प्रभावित हो गया है।कई स्थानों पर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क कट गया है,जिसके कारण बाढ़ के पानी से घिरे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।फारबिसगंज-कुर्साकांटा-सिकटी मार्ग में धनपुरा शिव मंदिर और अम्हारा जाने वाली सड़क भी बाढ़ के चपेट में आ गया है और कई स्थानों पर कट गया है।जिसके कारण सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में भी बाढ़ पीड़ितों को दिक्कतें आ रही है।जोगबनी नगर परिषद में टिकुलिया बस्ती,पुरानी जोगबनी में सड़क पर कमर भर पानी का बहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।फारबिसगंज के बथनाहा,पिपरा,कुशमाहा, सहबाजपुर,घोड़ाघाट,रमई,तिरसकुंड,रहीकपुर ठीलामोहन, मझुआ,मटियारी, अम्हारा, अड़राहा,भागकोहलिया आदि पंचायतों के कई गांव बाढ़ के पानी से घिरा है।सिकटी,कुर्साकांटा,जोकीहाट,नरपतगंज आदि प्रखंडों में भी सैलाब ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया।विधायक समर्थकों के साथ कई गांव गए और पीड़ितों से मुलाकात कर जानकारी ली।विधायक ने डीएम समेत सीओ से फोन पर बात कर गांव में आए बाढ़ की विभीषिका को लेकर जानकारी दी और बाढ़ राहत शिविर चलाए जाने को जरूरत करार देते हुए यथाशीघ्र बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत प्रदान करने का निर्देश दिया।
बाढ़ के पानी से फारबिसगंज-कुर्साकांटा-सिकटी मार्ग कई स्थानों पर कटा,आवागमन हुआ प्रभावित
