न्यूज़ स्कैन रिपाेर्टर, इस्माइलपुर (नवगछिया)
इस्माइलपुर प्रखंड का रामदेरी गांव गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण चारों ओर से पानी से घिर गया है। ग्रामीणों को पीने के पानी, आवागमन और सबसे ज्यादा शौचालय की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण खुले में शौच के लिए भी सुरक्षित स्थान नहीं बचा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने गांव का दौरा किया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि अब तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों ने जनसहयोग से पुराने बस की बॉडी का उपयोग कर शौचालय निर्माण शुरू किया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द राहत व बचाव कार्य शुरू किया जाए, साथ ही शौचालय, पीने के पानी, नाव और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।