न्यज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2025 को लेकर कटिहार जिले के पांच प्रखंड कुर्सेला, बरारी, मनिहारी ,अमदाबाद और प्राणपुर में बाढ़ के कारण हुए फसलों की क्षति को लेकर मिलने वाली सरकारी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त शुक्रवार से शुरू हो चुकी है । उक्त बातों की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पांचो प्रखंड में 46 पंचायत के किसान को ये लाभ दिया जाना है । किसान उक्त योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन कर उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक हेक्टर के लिए 17000 रुपया दिया जाना है जबकि किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि न्यूनतम ₹2000 देने का प्रावधान है । जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को आवेदन के समय एक विशेष ध्यान रखने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि आवेदन करते समय किसान अपनी क्षति भूमि का ब्यौरा डिसमिल में दे, नाकि एकड़ में। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मिले आवेदन की जांच कर डीबीटी प्रक्रिया के द्वारा फसल क्षति की राशि किसानों के खाते में सीधे पहुंचेगी।