नवगछिया में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन समारोह

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा के तत्वावधान में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर “राध्या श्री” प्रतिष्ठान (ईंडियन बैंक के पास) में झंडोतोलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ।

शाखा मंत्री विनोद केजरीवाल ने झंडा फहराया और देश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्र निर्माण, विकास और रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने भारतीय संविधान के पालन को सच्चा सम्मान बताया और कार्यक्रम का समापन देशभक्ति की पंक्तियों— “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा… जय हिन्द, जय भारत, जय समाज” के साथ किया।

कार्यक्रम में संयोजक विनय प्रकाश की अहम भूमिका रही। मौके पर मुरारी लाल पंसारी, अमित वर्मा, कन्हैया यादुका, मनोज सर्राफ, बद्री चौधरी, अशोक केडिया, विक्रम आनंद, नंदु रूंगटा, ईंडियन बैंक के मैनेजर रितेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।