राष्ट्र सेवा दल का मिशन: युवाओं में नेतृत्व क्षमता को जगाने का अभियान शुरू

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर

गुरुवार को बहुजन चेतना केन्द्र, बिहपुर में राष्ट्र सेवा दल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व निर्माण प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन और राष्ट्रगान के साथ की गई।

शिविर के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र के पूर्व कुलपति डॉ. मनोज कुमार रहे, जबकि अध्यक्षता राष्ट्र सेवा दल के पूर्व राज्य कार्याध्यक्ष व रंगकर्मी उदय ने की। संचालन राज्य सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम और फुले अंबेडकर मंच के अखिलेश रमण ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर जदयू नेता रणजीत मंडल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस शिविर में बिहार और महाराष्ट्र से आए प्रशिक्षकों द्वारा 70 युवा-युवतियों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में योग, गीत, बौद्धिक सत्र, डांडिया, लेजिम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कराटे जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

शिविर का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना तथा राष्ट्र सेवा दल के पांच मूल सिद्धांतों — लोकतंत्र, समाजवाद, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीयता — को आत्मसात करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय आनंद पंडित, नसीब रविदास, शंकर साहनी, मो. गफ्फार, श्रवण कुमार, दीपक दीवान, विनोद सिंह निषाद, नीरज कुमार सिंह, जयकिशोर शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।