न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को करेंगे। इसके दो दिन बाद यानी 17 सितंबर से इंडिगो एयरलाइंस की पहली वाणिज्यिक उड़ान कोलकाता के लिए शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइंस के बिहार मार्केटिंग हेड दीपक कुमार ने बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स, पूर्णिया के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी।
उड़ान का शेड्यूल
कोलकाता से पूर्णिया: दोपहर 2:25 बजे उड़ान भरेगी, 3:35 बजे पहुंचेगी।
पूर्णिया से कोलकाता: शाम 4:25 बजे उड़ान भरेगी, 5:35 बजे पहुंचेगी।
फ्रीक्वेंसी: सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।
विमान क्षमता : प्रारंभिक चरण में 78 सीटर विमान।
बुकिंग: इंडिगो एप पर दो-तीन दिन बाद से टिकट उपलब्ध होंगे।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आभार जताया
बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य केजरीवाल और कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कर्ण ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है। वर्षों के संघर्ष और प्रयास के बाद पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात मिली है। उन्होंने मांग रखी कि पूर्णिया से दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए भी उड़ानें शुरू हों, ताकि विद्यार्थियों और प्रोफेशनल्स को सुविधा मिल सके।
इंडिगो का आश्वासन
मार्केटिंग हेड दीपक कुमार ने भरोसा दिलाया कि स्थानीय सुझावों को इंडिगो के उच्च प्रबंधन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी कोशिश करेगी कि जल्द ही दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए भी उड़ानें शुरू की जा सकें।
बैठक में उपस्थित लोग
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती, महासचिव आदित्य केजरीवाल, सदस्य प्रल्हाद कुमार, आदित्य कुमार कर्ण, पारस जेजानी, पप्पू लोहिया, प्रमोद पंसारी, आलोक लोहिया, अमित राज, निर्मल जैन सहित कई गणमान्य लोग इस बैठक में मौजूद रहे।