न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
नवरात्र के सातवें दिन इस बार जगदीशपुर के सुप्रसिद्ध प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण के बीच एक नया रंग भरने जा रहा है। यहां पहली बार डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर बाहर से आए कलाकार अपने ताल और लय से स्थानीय महिलाओं और युवतियों को मंत्रमुग्ध करेंगे। आयोजन समिति का कहना है कि यह सिर्फ नृत्य देखने का ही नहीं बल्कि सीखने का भी अवसर होगा।
मंदिर प्रांगण में होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम से महिलाओं और युवतियों के बीच नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। उल्लेखनीय है कि जगदीशपुर दुर्गा मंदिर पूरे प्रखंड में अपनी आस्था और भव्यता के लिए विख्यात है। नवरात्र के दौरान यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु संध्या आरती में शामिल होते हैं। दीपों की जगमगाहट और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठता है।

डांडिया महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। कार्यक्रम स्थल का विधि-व्यवस्था के मद्देनज़र डीएसपी नवनीत कुमार ने निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिए।
आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले वर्षों में इसे वार्षिक परंपरा बनाने की योजना है। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार मंडल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार व हिमांशु राजा, सचिव रुपेश कुमार, सदस्य चंदन सिंह, सौरभ कुमार, इंदर यादव, गौतम कुमार, जितेंद्र यादव, प्रणव मिश्रा, मुकेश कुमार, नित्यानंद पोद्दार, प्रीतम कुमार, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।
