न्यूज स्कैन रिपोर्टर, भागलपुर
ट्रिपल आईटी में पहली बार पूर्व छात्रों का सम्मेलन कुटुंभ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्वर्ती छात्र, शिक्षक और वर्तमान छात्र एक छत के नीचे एकजुट होकर अपने संस्थान के प्रति अपनत्व और गर्व की भावना को साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. मधुसूदन सिंह और अतिथि प्रो. प्रगति कुमार सहित सभी अतिथियों अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एल्युमिनी अफेयर्स एवं इंटरनेशनल रिलेशंस के एसोसिएट डीन ने स्वागत भाषण दिया और संस्थान की यात्रा पर एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। साथ ही वॉल ऑफ एल्युमिनी का उद्घाटन किया गया। एल्युमिनी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश रंजन ने कहा कुटुंभ महज एक सम्मेलन नहीं, बल्कि एक परंपरा की शुरुआत है, जो आने वाली पीढ़ियों तक हमें जोड़कर रखेगी। सम्मेलन में पूर्व जिमखाना सदस्य, ट्रेनिंग-एंड-प्लेसमेंट टीम शामिल रही। इस दौरान, समूह गीत, मुशायरा, नाटक, वाद्य संगीत और स्टैंड-अप कॉमेडी का भी आयोजन किया जाएगा। एल्युमिनी प्रतिनिधि आकाश बाजपेयी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं प्रियंशु केडिया ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने एल्युमिनी बोर्ड के पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा की गई।
ये है एल्युमिनी बोर्ड के पदाधिकारी
डॉ. प्रकाश रंजन – चेयरमैन, डॉ. धीरज कुमार सिन्हा – सदस्य, डॉ. चेतन बार्डे – सदस्य, डॉ. ध्रुबज्योति भट्टाचार्य – सदस्य, प्रियंशु केडिया – सदस्य, मेहुल त्यागी – अध्यक्ष, राजन संडील्या – उपाध्यक्ष, आकाश बाजपेयी – सचिव।