गंगा के तेज कटाव से खतरे में सैदपुर का प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर, आस्था पर संकट

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

गंगा के तेज कटाव ने गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के अस्तित्व पर संकट खड़ा कर दिया है। करोड़ों की लागत से निर्मित यह भव्य मंदिर न केवल वास्तुकला का अद्भुत नमूना है बल्कि क्षेत्र की आस्था और गौरव का प्रतीक भी है।

इन दिनों गंगा की धारा मंदिर से सटकर बह रही है, जिससे इसकी नींव पर सीधा खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कटाव रोकने के तत्काल उपाय नहीं किए गए, तो मंदिर किसी भी समय नदी में समा सकता है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मंदिर की सुरक्षा के लिए पक्की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि नवगछिया में गंगा के विकराल रूप से पहले ही कई घर नदी में समा चुके हैं, और अगर तटबंध ध्वस्त हुआ तो तबाही और बढ़ जाएगी।

क्षेत्रवासियों के अनुसार, आसपास के इलाके में इस तरह का भव्य और ऐतिहासिक महत्व वाला कोई अन्य मंदिर नहीं है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि ‘माता की शक्ति’ के रूप में भी प्रचलित है।