बाइक और कार की भीषण टक्कर, बाइक पर सवार एक की मौत, दो घायल, रेफर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ पिपरा

पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर में सोमवार को एनएच 106 कदम चौक समीप बाइक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। मिली जानकारी अनुसार मृत युवक राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी जयनारायण मुखिया का 18 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मुखिया बताया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया की तेज रफ़्तार बाइक पर तीन युवक सवार थे. जिसका सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई. घटना के बाद अफरातफरी का आलम हो गया, मौका पाते ही कार सवार फरार हो गया। जहां एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को उठाकर सीएचसी पिपरा लाया गया जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने एक को मृत घोषित कर दिया है वहीं डॉक्टर ने दो अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर उसे बाहर रेफर कर दिया है। दोनों घायलों का नाम रंजीत कुमार और किशोर कुमार बताया जा रहा है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।