न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
जिले के रजौन थाना क्षेत्र के महादेवपुर नहर के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चैनपुर गांव निवासी 43 वर्षीय किसान राकेश कुमार राव की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से परिवार और गांव में मातम पसर गया।
मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि उनके पिता किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर रजौन बाजार जा रहे थे। इसी दौरान महादेवपुर नहर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राकेश कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत की खबर मिलते ही पुत्र शिवम कुमार, पत्नी नीतू देवी और पुत्री समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में परिजनों के विलाप का दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो उठा।
ग्रामीणों ने बताया कि राकेश कुमार राव मेहनती किसान थे। वे खुद ट्रैक्टर चलाकर खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में शोक की लहर है और हर कोई इस घटना से व्यथित है।
सूचना मिलते ही रजौन पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।