मीर टोला के फरहान अली ने अंडर-17 क्रिकेट में जीता स्वर्ण पदक, सहरसा का नाम किया रोशन

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सहरसा
शहर के मीर टोला निवासी समाजसेवी फैयाज अहमद के पुत्र फरहान अली ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अंडर-17 आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ा दिया है। कक्षा 10वीं के छात्र फरहान न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं बल्कि खेल के मैदान में भी अपनी मेहनत और जुनून से नया कीर्तिमान रच रहे हैं।

जी.डी. गोयनका सिलीगुड़ी क्रिकेट टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल्स में जगह बनाई है। अदम्य साहस, टीमवर्क और जुनून की बदौलत खिलाड़ियों ने हर चुनौती को अवसर में बदला। इसी कड़ी में फरहान अली की उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत जीत नहीं है बल्कि पूरे जिले और गोयनका परिवार के लिए गर्व का क्षण है।

उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक, प्राचार्य और शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं महबूब आलम जीबू, ताबीश मेहर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शंभूनाथ झा, आलोक झा, मुख्तार आलम, विनय कुमार, सुभाष कुमार, कुंदन कुमार, सुशील कुमार और शशिभूषण सिंह सहित अन्य लोगों ने भी हर्ष व्यक्त कर फरहान के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

फरहान की जीत युवाओं के लिए नई प्रेरणा है और अब नेशनल्स में वह बड़े सपनों को साकार करने और इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।