नवगछिया में सती बिहुला विषहरी पूजा का समापन, नम आंखों से दी माता को विदाई

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

नगर क्षेत्र के छोटी ठाकुरबाड़ी रोड स्थित बिहुल चौक में रविवार से चल रहे बिहुला विषहरी पूजा समारोह का सोमवार की देर शाम माता विषहरी एवं सती बिहुला की प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया।

विदाई के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक विदाई गीत गाए, वहीं श्रद्धालु नम आंखों से माता को विदा करते दिखे। सोमवार की सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।

इधर, नवगछिया के हरियापट्टी स्थित मां विषहरी की प्रतिमा का भी विसर्जन रात्रि में बड़े धूमधाम और शोभायात्रा के साथ किया गया। पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल रहा और श्रद्धालु “जय मां विषहरी” के जयकारे लगाते नजर आए।