न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही लागू हुए आचार संहिता को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से मंगलवार को शहर के बाजार क्षेत्र का जायजा लिया गया। फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल,नप के प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह समेत अन्य कर्मचारियों के साथ निकली टीम ने शहर में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं,बैनर,पोस्टर को आचार संहिता को लेकर हटवाया।अनुमंडल प्रशासन की टीम राम मनोहर लोहिया पथ,सुभाष चौक,पटेल चौक,पोस्ट ऑफिस चौक,स्टेशन चौक,मुख्य बाजार सदर रोड सहित अन्य शहरी इलाकों में घूम घूमकर बैनर पोस्टर को हटाया गया।
मौके पर फारबिसगंज एसडीओ सह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में राजनीतिक दलों और उनसे संबंध रखने वाले नेताओं के बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कांड दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन ने आचार संहिता को लेकर शहर का लिया जायजा, हटाए गए बैनर पोस्टर
