न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज थाना पुलिस ने एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम के साथ भागकोहलिया वार्ड संख्या तीन में मंटू भगत के घर छापेमारी कर दस लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।फारबिसगंज थाना पुलिस और एएलटीएफ को यह सूचना मिली थी कि मंटू भगत पिता जयश्री भगत अपने घर से शराब बिक्री करने के साथ ही शराबियों को घर में बैठाकर शराब पिलाने का काम करता है।सूचना पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो मंटू भगत और भागकोहलिया वार्ड संख्या 5 का रहने वाला मोबारक पिता मो.कलामुद्दीन शराब पीए हुए पाया गया।पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो उसमें भी शराब सेवन और अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई।जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने घर में छापेमारी कर अलग अलग स्थानों से दस लीटर देशी शराब बरामद किया।गिरफ्तार दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दी।
फारबिसगंज पुलिस ने एएलटीएफ के साथ 10 लीटर देशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार
