प्रेम विवाह से नाराज़ परिजनों ने महिला और उसके नवजात को मारने की कोशिश की, ससुराल वालों पर भी हमला

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर गाँव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम विवाह से नाराज़ लड़की के परिजनों ने अपनी ही बेटी और उसके दो माह के नवजात शिशु की हत्या करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, जब लड़की के ससुराल वाले उन्हें बचाने पहुँचे तो उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।

इस हमले में दोनों पक्ष से पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ढाई साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

घटना से जुड़ी जानकारी के अनुसार, तुलसीपुर गाँव के निवासी लवकुश मंडल और उसी गाँव की रहने वाली करिश्मा कुमारी के बीच करीब ढाई साल पहले प्रेम प्रसंग हुआ था। दोनों एक ही कोचिंग क्लास में पढ़ते थे, जहां दोस्ती प्यार में बदल गई।

लड़की के परिवार को यह रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था। उन्होंने कई बार दोनों को अलग करने की कोशिश की और धमकी भी दी। लेकिन करिश्मा और लवकुश ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया।

नवजात संतान से भड़का विवाद

शादी के दो साल बाद करिश्मा ने दो माह पहले बेटे को जन्म दिया। यह बात लड़की के परिजनों को और नागवार गुज़री। शुक्रवार की सुबह लड़की के पिता, भाई और चाचा ने अचानक ससुराल में धावा बोला।

परिजनों ने करिश्मा और उसके मासूम बेटे को घर से बाहर खींच निकाला और दबिया और कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या करने की कोशिश की। इसी दौरान जब करिश्मा के ससुराल वाले बचाने पहुँचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया।

घायलों की पहचान

हमले में सुमेर मंडल, राजेश मंडल, करिश्मा कुमारी, निर्मल मंडल और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहाँ दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया:
“घायलों का इलाज जारी है। लिखित आवेदन मिलने पर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।”