- बाप – कुत्ता बाबू, मां – कुटिया देवी, और बेटा ‘डॉग बाबू’! RTPS में बड़ा फर्जीवाड़ा
स्कैन न्यूज ब्यूरो, सहरसा
बिहार के सरकारी तंत्र में लगातार हो रही तकनीकी लापरवाही और सिस्टम की खामियों का एक और चौंकाने वाला मामला सहरसा जिले से सामने आया है। यहां सिमरी बख्तियारपुर अंचल कार्यालय में ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया, जिसने कार्यालय समेत आरटीपीएस काउंटर पर हड़कंप मचा दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए अंचलाधिकारी शुभम वर्मा ने बताया कि यह आवेदन 28 जुलाई को जमा किया गया था, जिसकी आवेदन संख्या BRCCHO/2025/17805612 है। आवेदन में नाम डॉग बाबू, पिता का नाम कुत्ता बाबू, माता का नाम कुटिया देवी, लिंग पुरुष और पता ढाव, नगर परिषद वार्ड संख्या 112, थाना-अंचल: सिमरी बख्तियारपुर अंकित किया गया था। मोबाइल नंबर भी 8877106479 दर्ज किया गया।
1 अगस्त को जब कार्यपालक सहायक संजीत कुमार ने आवेदन की जांच की, तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी, जिसके बाद सीओ ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया और बख्तियारपुर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि सीओ द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला न केवल सिस्टम की कमजोरी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डिजिटल प्रक्रिया में भी लापरवाही की कितनी गुंजाइश बची हुई है।

सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में बिहार के विभिन्न जिलों में इस प्रकार के फर्जी आवेदन, जैसे कुत्ता, ट्रैक्टर, कार आदि के नाम से प्रमाण पत्र बनाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे प्रमाणन प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।