न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
सन्हौला प्रखंड के मध्य विद्यालय पाठकडीह में कार्यरत शिक्षक मुकेश कुमार पर फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगा है। मुकेश कुमार ने वर्ष 2007 में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (D.R.D.A.), भागलपुर में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी और अगस्त 2024 तक इसी पद पर कार्यरत रहे। सितंबर 2024 से वे मध्य विद्यालय पाठकडीह में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
स्थानीय समाज और शिकायतकर्ताओं का कहना है कि 2007 से 2024 तक पूर्णकालिक नौकरी करने के दौरान मुकेश कुमार ने स्नातक (ग्रेजुएशन) और B.Ed की डिग्री प्राप्त की, जो संदेह के अनुसार फर्जी है। यदि यह पुष्टि होती है, तो इससे यह स्पष्ट होगा कि एक योग्य और जरूरतमंद अनुसूचित जाति के व्यक्ति का हक़ उनसे छीना गया।
शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। उन्होंने आग्रह किया है कि मुकेश कुमार की डिग्री की सत्यता की जांच कराकर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
संतोष कुमार ने कहा, “यह मामला केवल एक फर्जी डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे समाज के एक योग्य अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं के अधिकारों पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ा है। प्रशासन से अनुरोध है कि मामले की गंभीरता से जांच कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।” इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।