न्यूज स्कैन ब्यूरो सुपौल/ मरौना
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को मरौना प्रखंड कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी सहायक अपने-अपने कार्यों में तो जुटे रहे, लेकिन काला पट्टी के माध्यम से उन्होंने सरकार के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया।
इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक सहायक रोहित शंकर ने कहा हम वर्षों से प्रशासनिक कार्यों को संभाल रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी समस्याओं के समाधान के प्रति उदासीन है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे। वही कार्यपालक सहायक कौशल मिश्रा ने कहा की कार्यपालक सहायक ही सरकारी विभागों के सुचारू संचालन की रीढ़ हैं। यदि सरकार ने हमारी बात नहीं मानी, तो आंदोलन और भी तेज़ होगा मनीष कुमार ठाकुर ने कहा की हमने हमेशा पूरी निष्ठा से काम किया है, लेकिन सम्मान और हक़ के मामले में हमें उपेक्षित किया जा रहा है। यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है।विरोध कार्यक्रम में भवेश कुमार, बीरबल कुमार, एखलाकुर रहमान, जयप्रकाश कुमार, नजीर आलम, बरुन कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार समेत अन्य कार्यपालक सहायक शामिल रहे।