
- जिस बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट में निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम अध्यक्ष हैं, उसमें देवता पांडेय ट्रस्टी
न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर
एक हाथ में हथकड़ी और दूसरे में मोबाइल फोन…पुलिस कस्टडी में फोन पर बातचीत…ये शख्स देवघर के बंपास टाउन निवासी देवता पांडेय हैं। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के करीबी भी हैं। करीबी इस नाते, क्योंकि जिस बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट में निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम अध्यक्ष हैं, उसमें देवता पांडेय ट्रस्टी की जिम्मेदारी संभालते हैं। जसीडीह पुलिस ने देवता पांडेय को जालसाजी के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
यह मामला परितात्र ट्रस्ट के सचिव शिवदत्त शर्मा ने दर्ज कराया है। आरोपी देवता पांडेय की हिरासत में हनक देखिए…पुलिस कस्टडी में फोन पर लगातार बातचीत कर रहे हैं और खुलेआम नियम-कानून का मखौल उड़ा रहे हैं। बात यहीं नहीं खत्म हुई, जब देवता पांडेय को मेडिकल जांच को सदर अस्पताल ले जाया गया, तो वहां आरोपी कुर्सी पर आराम फरमाते रहे और पुलिसवाले खड़े रहे। देवघर पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की ऐसी खातिरदारी, वर्दी की हनक को कम करती है।