- करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा, पटना से भागलपुर तक छापेमारी
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की बड़ी कार्रवाई जारी है। भागलपुर जिला निबंधन कार्यालय में पदस्थ अवर निबंधन विनय सौरभ के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, अवर निबंधक विनय सौरभ के द्वारा अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी EOU को मिली थी। इसके बाद पटना से भागलपुर पहुंची 8 सदस्यीय टीम ने उनके निवास स्थल और जिला निबंधन कार्यालय में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान EOU को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी मिली है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आ रही है कि विनय सौरभ के भागलपुर स्थित आवास से करोड़ों की अवैध संपत्ति और 5 लाख से अधिक जला हुआ नोट बरामद हुआ है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और आगे EOU की जांच में और क्या खुलासे होंगे।