न्यूज स्कैन ब्यूरो , सुपौल / छातापुर।ल
प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीगणेश चतुर्थी पूजनोत्सव का समापन विसर्जन के साथ हो गया। प्रतिमा के साथ विसर्जन जुलूस निकाली गई। जहां प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया। पूजा स्थल से निकली विसर्जन जुलूस मुख्य सडक से होकर चुन्नी स्थित सुरसर नदी घाट पर पहुची, जहां भक्तजनों ने नम आंखों से श्रीगणेश जी महाराज एवं ऋद्धि सिद्घी की प्रतिमायें विसर्जित किया, विसर्जन जुलूस के दौरान मुख्य सड़क पर जगह जगह जमा श्रद्धालुओ ने प्रतिमा दर्शन किये और परिवार व समाज में सुख समृद्धि व शांति की कामना की, इस दौरान श्रीगणेश जी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के नारों से गूंज उठा। वहीं गीत संगीत पर युवा भक्तों ने जमकर नृत्य किया और जगह जगह जमकर आतिशबाजी भी किया। विसर्जन जुलूस मुख्य सड़क के रास्ते बाजार, कचहरी चौक, बस पडाव, ब्लाॅक चौक, हाइस्कूल चौक से होकर जुलूस चुन्नी की ओर गई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल विसर्जन जुलूस के साथ चल रही थी, सार्वजनिक श्रीगणेश पूजा समिति के सदस्यों के अलावे व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, गुंजन भगत, संतोष कुमार रजक, मंटू जैन, शशांक छोटू, गुड्डू भगत, रविकांत रवि, पन्ना धनराज, नीरज कुमार, सुरोजित गौतम, राजकुमार शर्मा, गुड्डू ठाकुर, राहुल कुमार टिंकु, अक्षय कुमार, मोनू सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु थे।