नदी से जानवर को बचाने गए बुजुर्ग चरवाहे की डूबने से मौत

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के एकचारी थाना क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर बहिहार में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जानवर को बचाने के लिए नदी में कूदे एक बुजुर्ग चरवाहे की डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान स्वर्गीय लखन मंडल के पुत्र गुरुचरण मंडल (70 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गुरुचरण मंडल जानवर को चारा खिलाने के लिए बहिहार लेकर गए थे। इसी दौरान एक जानवर नदी में चला गया। जानवर को निकालने के प्रयास में बुजुर्ग नदी में कूद पड़े, लेकिन गहरे पानी में जाने से डूब गए।

घटना देख रहे आसपास के चरवाहों ने शोर मचाकर ग्रामीणों और घरवालों को सूचना दी। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सूचना पाकर एकचारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर, हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। भतीजे सुदीन मंडल ने बताया कि गुरुचरण मंडल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।