लतरा के पास गंगा प्रसाद धार में वृद्ध की डूबने से मौत,मौके पहुंची पुलिस

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव के समीप गंगा प्रसाद धार में तिनटंगा से नवगछिया जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क के पास गुरुवार की सुबह पशुपालक वृद्धि कमलेश्वरी यादव उर्फ बिलो यादव (75) पानी में डूबने से मौत हो गई। पुत्रवधू रुक्मिणी देवी ने बताया कि सुबह ही मेरे ससुर घर से निकले थे। घर से निकलने के कुछ ही घंटे के बाद सूचना मिला की पानी में डूब गया है। जब पहुंचे तो देखा पानी में शव तैर रहा है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन गंगा स्नान करने के लिए आते थे। पैर फिसलने के बाद अचानक गहरे पानी में चला गया। जिससे पानी में डूबने से मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची गोपालपुर थाने पुलिस अधिकारी दरोगा कृष्ण कन्हैया और शिवनंदन सहनी
ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकलवा कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया कराकर परिजनों को सौंप दिया। वही इस घटना के परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है।वहीं ग्रामीण समाज सेवी अक्षय आनंद उर्फ टिंकू, मयंक कुमार,राकेश कुमार उर्फ कुलानंद कुमार,विभाष यादव, रायबहादुर यादव ने पीड़ित परिवारों मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से मुआवजा राशि मांग की है।