न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर
सिमराही में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। यह हुसैनाबाद से निकल कर राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी, सिमराही, राघोपुर भ्रमण किया। जुलूस में लाउडस्पीकर की धुनों के साथ निकला। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। रबी-उल-अव्वल का दिन इस्लामी जगत में विशेष महत्व रखता है। यह दिन पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। अकीदतमंद नात-ए-पाक पढ़ते और दरूद शरीफ का पाठ करते रहे।हुसैनाबाद मदरसे के टिचर ने बताया कि कुरान की तिलावत की गई। पैगंबर साहब की शिक्षाओं को याद किया गया। मुस्लिम समुदाय में हलवा, मिठाइयां और शरबत का वितरण किया गया।
सिमराही बड़ी मस्जिद के इमाम मो.अब्दुला ने कहा कि यह दिन खुशी और शांति का संदेश देता है। पैगंबर साहब की शिक्षाएं मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत का पैगाम देती हैं। लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते नजर आए। और ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर पूरे राघोपुर में अमन, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम गूंजता रहेगा। लोगों ने दुआ की कि पैगंबर-ए-इस्लाम की तालीम पर अमल करके समाज में इंसानियत, सच्चाई और आपसी इत्तेहाद हमेशा कायम रहे। मोहम्मद साहब के अच्छे काम पैगाम है उसको फैलाना है। जिस तरह पहले सब मिलजुल कर रहते थे। उसी तरह रहना है। राघोपुर पुलिस ने विभिन्न चौक चौराहों पर मुस्तैद दिखें। मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी जैनेन्द्र झा, सहित महिला व पुरुष बल तैनात किया गया था।