प्रशांत किशोर का सियासी हमला : बिहार के तीन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप, लालू-तेजस्वी पर परिवारवाद का तंज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, वैशाली
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी “बिहार बदलाव यात्रा” के दौरान एनडीए नेताओं और राजद नेतृत्व पर करारा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य की राजनीति कुछ गिने-चुने भ्रष्ट नेताओं और परिवारवाद के इर्द-गिर्द घूम रही है, लेकिन आने वाले वक्त में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

तीन नेताओं पर निशाना
प्रशांत किशोर ने खुले तौर पर कहा कि बिहार की राजनीति में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सबसे भ्रष्ट नेताओं में गिना। उन्होंने दावा किया कि अगर जन सुराज की सरकार बनी तो इन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

‘सर्वदलीय नेता’ करार दिया
प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर तंज कसते हुए उन्हें “सर्वदलीय नेता” कहा। उन्होंने कहा कि चौधरी खुद जदयू में हैं, उनकी बेटी लोजपा (रामविलास) से सांसद हैं और दामाद दूसरी पार्टी में सक्रिय हैं। पीके ने यह भी आरोप लगाया कि चौधरी ने “फर्जी तरीके से” 58 वर्ष की आयु में प्रोफेसर पद हासिल किया, जबकि बिहार के युवा छोटे-छोटे रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

लालू और तेजस्वी पर परिवारवाद का वार
सिर्फ एनडीए ही नहीं, प्रशांत किशोर ने राजद नेतृत्व पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने बिहार की राजनीति को परिवारवाद की जकड़ में बांध दिया है। किशोर का कहना है कि जन सुराज इस व्यवस्था को चुनौती देगा और सत्ता से इन्हें बाहर करेगा।