पूर्णिया एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग, पांच दिनों में सभी निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
बिहार में आचार संहिता लागू होने से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को एयरपोर्ट परिसर में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन विपिन कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और निर्माण कंपनी को 20 अगस्त तक सभी कार्य पूरे करने की समय-सीमा दी गई। अनुमान है कि एयरपोर्ट का उद्घाटन अगस्त के अंतिम सप्ताह में हो सकता है।

बैठक के दौरान इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोन, रनवे और एप्रोच रोड सहित सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर त्वरित गति से पूरे किए जाएं। उन्होंने एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। बैठक से पहले अधिकारियों ने पोर्टा केबिन बिल्डिंग और सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मुख्य सचिव को एयरपोर्ट निर्माण और भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

इस बैठक में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के अलावा AAI के चेयरमैन विपिन कुमार, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री सचिवालय) एस. सिद्धार्थ, मुख्य सचिव सिलेक्ट प्रत्यय अमृत, नगर एवं विमानन निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवड़े, पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त राजेश कुमार, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत और इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

अत्याधुनिक सुविधाओं वाला होगा यह एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट को ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। यहां एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिलर प्लांट, एसटीपी, वॉटर और फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग और पांच एयरोब्रिज जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। एएआई के आर्किटेक्ट द्वारा तैयार डिजाइन में सभी आवश्यकताओं को शामिल किया गया है। अब तक की स्थिति इस प्रकार से है। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण अंतिम चरण में है। इसके समय से पूरा होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट से जुड़ने वाले तमाम संपर्क मार्ग का निर्माण तेजी से हो रहा है। सिविल एनक्लेव को जोड़ने वाला रास्ता तैयार किया जा रहा है। हवाई अड्डे की चहारदीवारी के निर्माण का काम हो चुका है। इस एयरपोर्ट को एनएच 107 से जोड़ा जाएगा।