सुपौल में दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुले, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, स्वच्छता को लेकर नगर परिषद सक्रिय

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

जिले में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। खासकर शहर का प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है, जहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ रही है।

दूसरी ओर, मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा के निर्देश पर नगर परिषद सुपौल ने इस अवसर पर स्वच्छता व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद सिंह स्वयं विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का प्रयास है कि सभी पंडालों और पूरे शहर में स्वच्छता बनाए रखी जाए।

कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं और आमजनों से अपील की कि पूजा सामग्री को नदी- में न फेंके। इसके लिए नगर परिषद की ओर से पिछले साल की तरह इस बार भी विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की गई है, जिसमें पूजा सामग्री एकत्र की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा जा सकता है।