न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 41 में अवस्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का कार्य की शुरूआत त्रिनेत्री युवा संघ के द्वारा शुक्रवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ आरंभ हो गया। हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी दशहारा के अवसर पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जाना है । इस बाबत त्रिनेत्री युवा संघ के अध्यक्ष राधा मोहन यादव तथा सचिव संजीव सिंह के नेतृत्व में की गई भूमि पूजन में मंदिर कमेटी के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भी श्रद्धालुओं की आशा और अपेक्षाओं के अनुसार बेहतर पंडाल तैयार किया जा रहा है। पंडाल का स्वरूप ऐसा होगा कि आने वाले श्रद्धालु इसे लंबे अरसे तक अपने स्मरण मे रखेंगे।
उन्होंने कहा कि नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर और हवाई अड्डा चौक क्षेत्र कटिहार–मनिहारी मुख्य मार्ग पर अवस्थित है, जहां वर्षभर धार्मिक आयोजनों का केंद्र बना रहता है। सावन माह में भी यहां श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सीय सुविधा, पेयजल और अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां आज से आरंभ की गई हैं।भूमि पूजन कार्यक्रम में टीपू सिंह, चंदन कुमार, शिवम कुमार, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य और स्थानीय लोग शामिल हुए। श्रद्धालुओं का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर का दुर्गा पूजा पंडाल पूरे इलाके की शान बनेगा।