न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
दुर्गा पूजा को सुरक्षित और शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए जगदीशपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने की।
थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मेले और पूजा पंडालों में किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। सभी पंडालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सभी प्रमुख पंडालों के चारों ओर CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी। साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे केवल नाले के अंदर दुकान लगाएं; सड़क पर दुकान लगाना सख्त मना है, ताकि भीड़भाड़ के दौरान आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।
बैठक में शामिल लोग: मुखिया अनुरुद्ध महतो, पूर्व मुखिया राजीव शाह, पैक्स अध्यक्ष सियाराम यादव, नूर आलम, भारती भूषण झा, भरोसी तांती, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, गोपीनाथ मंडल, उप मुखिया राजकुमार साह, रणवीर सिंह, अशोक सिंह, शंकर पासवान, सुशील यादव सहित अन्य।
मुख्य बातें:
सभी पंडालों पर पुलिस की पैनी नजर
हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पंडालों के आसपास CCTV से निगरानी
सड़क पर दुकान लगाने पर रोक