न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता एवं अपने को पार्टी का फारबिसगंज से संभावित प्रत्याशी बताने वाले मोहन आनंद झा उर्फ मोहन झा जेल भेजे गए। मोहन आनंद उर्फ मोहन झा पर उनके मकान मालकिन ने शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौज के साथ साड़ी फाड़ कर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या 3 की रहने वाली रूबी देवी पति अनिल कुमार मंडल उर्फ बैजनाथ मंडल ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मोहन आनंद उर्फ मोहन झा पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है।दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि नरपतगंज फतेहपुर के रहने वाले मोहन आनंद उर्फ मोहन झा पिता रणधीर झा उसके मकान मेंं किराए पर रहता है। बीती रात रोज की तरह शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया। घर में रखे गैस सिलेंडर को खुला छोड़ दिया। महक नीचे आने पर जब उनसे पूछा गया तो शराब के नशे में धुत उन्होंने घर में आग लगाकर सबको मार डालने की बात कही।
दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मोहन आनंद उनके साथ गाली-गलौज के साथ साड़ी फाड़ कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। शोर मचाने पर उनका बेटा रवि सुमन उर्फ बाबुल एवं पति अनिल मंडल जब बचाने आए तो पति और बेटे के साथ भी रोड से मारपीट करने लगा। शोरगुल के बीच समाज के कुछ लोगों के आने पर समाज के लोगों के साथ गाली गलौज और ईंट पत्थर चलाकर गोली मार देने की धमकी देने लगा। प्रीत ने अपने आवेदन में जन सुराज पार्टी के नेता पर प्रिंस के जैसे झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।बार बार जान मारने की धमकी देने के बीच रात को ही फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस के आने पर उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया।
मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है।कांड दर्ज कर ली गई है और आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

