भागलपुर में नशा मुक्त दौड़ और साइकिलिंग का आयोजन

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

बिहार सरकार के खेल विभाग के दिशा-निर्देश और जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सैंडिस कंपाउंड, भागलपुर में नशा मुक्त युवा विकसित भारत अभियान के तहत नशा मुक्त दौड़ और साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में लगभग 100 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने हरी झंडी दिखाकर किया, जबकि दीप प्रज्वलन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार और अंकित रंजन उपस्थित थे।

पुरस्कार विजेता

बालक वर्ग दौड़: राजा कुमार (प्रथम), सुजीत कुमार (द्वितीय), अंकुश आर्य (तृतीय)
बालक वर्ग साइकिलिंग: शिवम कुमार (प्रथम), प्रिंस राज (द्वितीय), संजीव कुमार (तृतीय)
बालिका वर्ग दौड़: श्रेयश्री (प्रथम), सुष्मिता कुमारी (द्वितीय), ऋषिका कुमारी (तृतीय)।

इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन बिहार बाल भवन किलकारी के रंगमंच पर किया गया। लगभग 200 बच्चों ने इसमें भाग लिया। विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में समन्वयक साहिल, जिला खेल कार्यालय के लिपिक सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, कार्यपालक सहायक अमीर खान, कुंदन कुमार तथा प्रशिक्षक और शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।