डीआरयूसीसी मीटिंग में यात्री सुविधा बढ़ोतरी और नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की रेल परामर्श दात्री समिति की कटिहार में संपन्न हुई 87वीं बैठक में सदस्य बछराज राखेचा के द्वारा जोगबनी कटिहार रेलखंड में यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा नई ट्रेनों के परिचालन एवं रेल सेवाओं में व्यापक सुधार से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। ट्रेन संख्या 13159 / 60 जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने को लेकर दिए सुझाव में जानकारी दी गई कि इस ट्रेन के पूर्व रेलवे द्वारा संचालित होने को कारण कोलकाता स्थित मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है।वहीं स्पेशल ट्रेन संख्या 09623/ 24 उदयपुर फारबिसगंज एक्सप्रेस एवं 05735/ 36 कटिहार फारबिसगंज अमृतसर एक्सप्रेस को नियमित किए जाने को लेकर रेल प्रशासन ने कहा कि इस आशय का प्रस्ताव इन दोनों रेलवे से संबंधित मुख्यालय को भेजा गया है।
वहीं जोगबनी से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए जैसे बनारस,जयपुर, बैंगलोर,अहमदाबाद,कोटा,देवघर आदि स्थानों के लिए नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर जोगबनी में रेल की आधारभूत संरचना की कमी जैसे वाशिंग पिट लाइन का निर्माण, स्टेबलिंग लाइन, सिक लाइन, प्लेटफॉर्म की संख्या कम होने की बात कही गई ।रेल प्रशासन द्वारा यह जानकारी देते हुए कहा गया कि इस दिशा में जोगबनी में रेल की आधारभूत संरचनाओं को बढ़ाने का कार्य चालू है, जिसके पूर्ण हो जाने के बाद इन ट्रेनों के साथ-साथ पूर्व से प्रस्तावित आम्रपाली एक्सप्रेस, कटिहार टाटा एक्सप्रेस, पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि का भी परिचालन संभव हो पाएगा।
वहीं जोगबनी से चेन्नई होते हुए इरोड के लिए घोषित डेली एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के लिए औपचारिकताएं पूरी होने के लिए रेलवे बोर्ड में लंबित होने की जानकारी दी गई।
इस खंड में यात्रियों के भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए वर्तमान में चल रही 6 जोड़ी डेमू ट्रेन को मेमू रैक में परिवर्तित करने हेतु मांग पर मेमू रैक प्राप्त होने के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर इसे जोगबनी कटिहार रेलखंड पर चलाये जाने का आश्वासन दिया गया। फारबिसगंज में आरपीएफ में कार्यरत आरक्षी बलों की संख्या को बढ़ाने तथा महिला स्टाफ की तैनाती की समीक्षा का प्रस्ताव भेजा गया है। जबकि इसके साथ ही फारबिसगंज जैसे अति संवेदनशील स्टेशन पर जीआरपी थाना की स्थापना हेतु प्रस्ताव शीघ्र ही तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा। फारबिसगंज के प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 पर वॉटर फिलिंग के प्रावधान को अनुपालन हेतु नोट किया गया। जबकि फारबिसगंज स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक को उत्तरी दिशा की ओर 80 मीटर तक आगे बढ़ाए जाने हेतु 14 अगस्त को निविदा जारी कर देने और पूरा होने का लक्ष्य 31 जनवरी 2026 तक रखे जाने की बात कही गई। फारबिसगंज स्टेशन पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाए जाने के सुझाव पर यह जानकारी दी गई की यहां दो लिफ्ट का कार्य प्लान हेड 5300 के अंतर्गत प्रस्तावित कर लिया गया है,जो मुख्यालय स्तर पर सूचीबद्ध करने हेतु भेज दिया गया है।
श्री राखेचा ने बताया कि यह मीटिंग काफी सकारात्मक रही और आने वाले दिनों में इनमें से कई मांगों के पूरा हो जाने से डेली यात्रियों की सुविधा काफी बढ़ जाएगी।