कटिहार डीआरयूसीसी की बैठक में यात्री सुविधाओं के विस्तार पर जोर, कई अहम मांगें हुईं पेश

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

कटिहार रेलमंडल में 87वीं मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नाराह ने की और संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार जितेंद्र सिंह ने किया। इस बैठक में सदस्यों ने रेल क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिए।बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मदनलाल मंडल ने दैनिक यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सवारी गाड़ियों को नियत समय पर चलाने की मांग की। उन्होंने कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने की बात कही।

इसके अलावा 15203/15204 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस का विस्तार कटिहार तक किए जाने की मांग भी की गई। डंडखोरा स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने की मांग पर डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण कर अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया।अन्य सदस्यों ने भी कई मांगें रखीं। शिव शंकर रमानी ने मनिहारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म का सौंदर्यीकरण और पीआरएस खोलने की मांग की। नैयर मसूद आलम ने पूर्णिया स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने और कटिहार से सहरसा भाया पूर्णिया इंटरसिटी चलाने की मांग की।

विनोद यादव ने कटिहार मनिहारी के बीच परिचालित ट्रेन के समय परिवर्तन और 15723 एवं 15720 एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कटिहार से दालकोला के बीच सभी स्टेशनों पर देने की मांग की। इलाज के लिए बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन का ठहराव व्हाइटफील्ड स्टेशन पर देने और प्रस्तावित जोगबनी-ईरोड एक्सप्रेस का विस्तार बेंगलुरु तक करने की मांग भी उठाई गई।बैठक में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, डीओएम आई सी अजितेश दास, डीओएम शशांक शेखर, शशि भूषण पाठक, आशीष कुमार, सीएमआई पुष्पेंद्र कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सदस्यों ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की और डीआरएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।