न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
शहर के महिला कॉलेज के समीप मंगलवार शाम को पश्चिम बंगाल की डीआरआई मालदा की टीम ने एक बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में सोने की तस्करी के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया और तीन पेटी को भी जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों व्यक्ति महाराष्ट्र के बड़े सोना व्यापारी हैं, जो पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों में सोने की तस्करी में लिप्त थे।

जानकारी के मुताबिक, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज में भीम सिंह के मकान में पिछले 25 दिनों से चार लोग ठहरे हुए हैं, जो बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर डीआरआई की मालदा इकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन पेटी बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। हिरासत में लिए गए चारों व्यक्तियों की पहचान महाराष्ट्र के बड़े सोना व्यापारियों के रूप में हुई है, जो किशनगंज को अपनी तस्करी का अड्डा बनाए हुए थे।
डीआरआई की संयुक्त कार्रवाई में यह भी पता चला कि ये तस्कर पश्चिम बंगाल के रास्ते देश के अन्य राज्यों में सोने की अवैध आपूर्ति करते थे। डीआरआई ने जब्त किए गए संदिग्ध पॉइंट और हिरासत में लिए गए । वही चारों को पश्चिम बंगाल के मालदा ले जाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है। ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का और खुलासा किया जा सके। इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है