न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज
जनसुराज पार्टी के भावी प्रत्याशी डॉक्टर तारा श्वेता आर्या अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिहार बदलाव यात्रा के दौरान किशनगंज शहर के डे-मार्केट से रैली निकाली। रैली रुईधासा मैदान, हलीम चौक, जनसुराज ऑफिस, इमली गोल चौक, पश्चिम पाली, फल चौक होते हुए पुठिया प्रखंड के सभी पंचायत का भ्रमण कर पुनः किशनगंज शहर तेघरिया में समापन हुआ। रैली निकालने से पहले भावी प्रत्याशी डॉक्टर तारा श्वेता आर्या ने प्रेस वार्ता कर बताइए की जनसुराज पार्टी का बिहार में पांच बिंदु पर जो काम हो रहा है, जो बिहार को बदलना है। उन्होंने कही पांच बिंदु में पहले बिंदु पलायन को रोकना, विधवा व वृद्धा पेंशन को बढ़ाना जो की विधवा व वृद्धा पेंशन दो हजार रुपए मिलना चाहिए, किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली, मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा, महिलाओं को हर एक साल 5 लाख रुपए तक का चार प्रतिशत पर ब्याज की दर से ऋण दिया जाएगा, 15 साल के बच्चों को मुक्त शिक्षा दी जाएगी एवं कई अन्य योजनाओं के बारे में बताई। परिवार लाभ कार्ड योजना से हर महीने दो लाख रुपए का लाभ हर एक परिवार को मिलेगा और परिवार लाभ कार्ड बनना अभी से ही शुरू हो गया है या हमारी सबसे बड़ी जीत है जबकि अभी तक चुनाव भी नहीं हुआ है जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सोच है कि अभी से ही बिहार के गरीबों के लिए सोचा है बिहार के लिए विकास के लिए सोचा है।