डॉ. श्रेयान मोहापात्रा को “रेजिडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड”

न्यूज़ स्कैन डेस्क, पूर्णिया/न्यूयॉर्क
आर्नॉट ओग्डेन मेडिकल सेंटर, एल्माइरा (न्यूयॉर्क, यूएसए) में कार्यरत भारतीय मूल के डॉक्टर डॉ. श्रेयान मोहापात्रा (M.D., Emergency Medicine) को वर्ष 2024–2025 के लिए “Emergency Medicine Resident of the Year Award” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान Arnott Health – Graduate Medical Education द्वारा प्रदान किया गया है। इस अवॉर्ड के माध्यम से डॉ. मोहापात्रा की उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाओं, व्यावसायिक निष्ठा (Professionalism) और मानवीय संवेदनाओं (Compassion) को सराहा गया है। पुरस्कार प्रमाणपत्र पर संस्थान के दो वरिष्ठ अधिकारियों Dr. Michael Witt (Designated Institutional Official) और Dr. Dylan Kellogg (Program Director) के हस्ताक्षर हैं।
डॉ. श्रेयान को यह सम्मान उनकी अद्वितीय सेवा भावना और मरीजों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार के लिए दिया गया है। मेडिकल जगत में यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण का प्रतीक है, बल्कि भारतीय मूल के डॉक्टरों की वैश्विक पहचान को भी और मजबूती प्रदान करती है।