न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय, सुपौल में एच.आई.वी.एड्स जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक डॉ. रणधीर कुमार राणा ने किया।
डॉ. राणा ने छात्राओं को एच.आई.वी. एड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुए कहा: एच.आई.वी. के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है जागरूकता। सही जानकारी, सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच से हम इस संक्रमण से खुद को और समाज को बचा सकते हैं।
उन्होंने छात्राओं को संक्रमण के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। डॉ. राणा ने यह भी कहा कि एच.आई.वी. से संक्रमित व्यक्ति को समाज से अलग करने की नहीं, बल्कि सहानुभूति और सही चिकित्सा की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य समन्वयक बी एन झा ने छात्राओं को एचआईवी एड्स एवं संक्रमण के रोकथाम और वाचाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिये छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल चौधरी ने एड्स पर अपनी बिचार ब्यक्त किये और अन्य शिक्षकगणों यथा कुमार मुकेश, सदरे आलम, उत्पल निशांत सहित अन्य ने डॉ. राणा के द्वारा स्वास्थ्य बिभाग के द्वारा चलाये जा रहे बिभिन्न योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताने और सुपौल सदर अस्पताल के उपलब्धि पर चर्चा करने के लिए इनके प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। उक्त कार्यक्रम को सफल करने में विद्यालय के शिक्षिका आशा कुमारी,सरिता कुमारी, ललिता कुमारी, सुस्मिता सुमन, आशा कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्रायें उपस्थित रही। विद्यालय स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम से जनजागरूकता और मानव की रक्षा होता है।