देवघर। शहर के श्यामगंज रोड स्थित शिवाय ब्लड सेंटर के निदेशक डॉ. आशुतोष झा और एसजेएस ब्लड बैंक के निदेशक सुदीप पाण्डेय को गुडगांव के होटल ग्रैंड हयात में आयोजित कार्यक्रम में ट्रांसकॉम-2025 के सम्मान के सम्मानित किया गया है। उक्त कार्यक्रम 19 से लेकर 21 सितंबर तक आयोजित हुआ था। डॉ. आशुतोष ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह सम्मान मेरे व्यक्तिगत प्रयासों का प्रतीक है। शिवाय ब्लड सेंटर की पूरी टीम की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम सब मिलकर एक उद्देश्य को पूरा करने में लगे हैं और यह सम्मान हमें और भी प्रेरित करेगा। शिवाय ब्लड सेंटर की टीम और उनके योगदान को मान्यता मिलने से इनकी उपलब्धियों को और बल मिलेगा। साथ ही रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर और भी जागरूकता फैलाने का अवसर मिलेगा।
डॉ. आशुतोष समेत दो को मिला सम्मान
