न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया चैप्टर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) चुनाव में डॉक्टरों की नई टीम का चयन हो गया है। इसमें डॉ. आलोक को प्रेसिडेंट चुना गया है। उनके साथ प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. आशुतोष चौधरी, सेक्रेटरी डॉ. प्रिंस पंकज और ट्रेजरर डॉ. तारकेश्वर कुमार पदभार संभालेंगे।
वोटिंग का परिणाम
प्रेसिडेंट: डॉ. आलोक को 208 वोट, डॉ. अंजु करण को 139 वोट मिले।
प्रेसिडेंट इलेक्ट: डॉ. आशुतोष चौधरी को 235 वोट, डॉ. एम.एम. हक को 112 वोट।
सेक्रेटरी: डॉ. प्रिंस पंकज को 202 वोट, डॉ. जकी वसीम को 145 वोट।
ट्रेजरर: डॉ. तारकेश्वर कुमार को 164 वोट, डॉ. अनुराग को 160 वोट और डॉ. रानी नमोमिता को 35 वोट मिले।
नई टीम की प्राथमिकताएँ
चुनाव जीतने के बाद प्रेसिडेंट बने डॉ. आलोक ने कहा कि नई टीम डॉक्टरों के हितों की रक्षा के लिए मिलकर काम करेगी। डॉक्टर कम्युनिटी में असुरक्षा की भावना को दूर करना, डॉक्टरों के प्रशिक्षण पर जोर देना और डॉक्टर–पेशेंट संबंधों में विश्वास बहाल करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि उद्देश्य है—“एक बेहतर माहौल में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना।”