महिला के पेट से निकला 2 किलो का ट्यूमर, चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के हसनगंज प्रखंड की रहने वाली 60 वर्षीय एक महिला के पेट से 2 किलोग्राम वज़नी ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालकर डॉक्टरों ने एक बड़ा चिकित्सकीय कारनामा कर दिखाया। यह ऑपरेशन सदर अस्पताल कटिहार में हुआ। स्वजनो ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मरीज के पेट में लगातार दर्द हो रही थीं। जब निजी चिकित्सको के पास ईलाज मे गए तो जाँच के दौरान पता चला कि उनके पेट में एक बड़ा ट्यूमर विकसित हो गया है, और उसका ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। वही ऑपरेशन का खर्च निजी अस्पतालो मे लगभग 1.50लाख रूपया बताया है। हमलोग गरीब है और निजी अस्पताल मे इतना खर्च कर ऑपरेशन करवाने मे असमर्थ थे । थक -हार कर हम सरकारी अस्पताल की ओर रूख किए और चिकित्सक से उक्त मामले पर परामर्श लिया। जिसके बाद सदर अस्पताल मे सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो गया । बतादे की इस ऑपरेशन को सर्जन डाॅ सानंद प्रेम एवं डाॅ0 संजीदा प्रवीण ने अपनी टीम के साथ सफलतापूर्वक किया है। वही ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सर्जन डॉ. सानंद प्रेम ने बताया कि ट्यूमर काफी जटिल स्थिति में था, लेकिन समय रहते इलाज शुरू करने से ऑपरेशन सफल रहा। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत स्थिर है । उन्होने बताया कि महिला रक्तचाप की मरीज थी और इस ऑपरेशन को करने के लिए उन्होने मरीज के रक्तचाप को 3सप्ताह से संतुलित कर रखा था। वही इस सफल ऑपरेशन से महिला तथा उनके परिजनों ने चिकित्सकों का आभार जताया है