कंट्रोल रूम से महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस का डीएम और एसपी करते रहे निगरानी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
फारबिसगंज में रविवार को निकले महावीर झंडा शोभा यात्रा जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के साथ चाक चौबंद व्यवस्था किए गए।बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती जुलूस के रूप के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ की गई।जुलूस के आगे पीछे के साथ साथ समानांतर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती के साथ साथ सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई थी।

विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार भी मुस्तैद नजर आए। नगर परिषद में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज पर डीएम एसपी नजर बनाए रखे।इसके अलावा डीएम एसपी ड्यूटी में लगे अधिकारियों की भी लगातार मॉनिटरिंग करते नजर आए।जबकि शोभायात्रा जुलूस के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,यातायात डीएसपी दीवान इकराम,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित जिले के कई थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी कवायद करते देखे गए। मुस्कान संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी।89 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात थे। वही किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए चिन्हित स्थानों के छतों पर भी पुलिस बलों को तैनात किया गया था। प्रकाशन सोशल मीडिया पर भी अपनी अपनी नजर बनाई हुई थी ताकि किसी तरह की अफवाह पर तुरंत विराम लगाई जा सके।वहीं छह स्थानों पर अस्थायी थाना बनाया गया था।