महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ डीएम एसपी की बैठक,ड्यूटी में कोताही न बरतने के सख्त निर्देश

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम में डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में रविवार को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग हुईं। जिसमें डीएम एसपी के अलावा ट्रैफिक डीएसपी दीवान इकराम,फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,फारबिसगंज डीसीएलआर अमित कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,विद्युत विभाग की एसडीओ कोमल कुमारी,सीडीपीओ स्वाति कुमारी,लेबर इंस्पेक्टर अमर कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद,बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, सीओ पंकज कुमार समेत सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और ड्यूटी पर लगाए गए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में डीएम अनिल कुमार ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि अखाड़ों के द्वारा दिए गए गानों की सूची के आधार पर ही जुलूस में गाना बजाया जाना सुनिश्चित किया गया है।किसी समुदाय की भावना को आहत करने वाले गानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखने और डीजे पर प्रतिबंध का निर्देश दिया गया।ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए।डीएम ने समय पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अपने स्थल पर पहुंच जाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलूस के मद्देनजर छह स्थानों पर अस्थायी थाना का निर्माण किया गया है।जहां पर पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे और अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे। अस्थायी थाना क्षेत्र में किसी तरह की कोई घटना घटित न हो,इसका विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी गई।
मौके पर एसपी अंजनी कुमार ने भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर रखने और किसी तरह की छोटी बड़ी सूचना को कंट्रोल रुम को देने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों के छतों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।साथ ही जुलूस के आगे पीछे एवं समानांतर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जानकारी देते हुए हमेशा मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई।एसपी ने बताया कि 89 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है।शोभायात्रा में बजने वाले गीत संगीत और ध्वनि विस्तारक यंत्र के नियंत्रण के लिए 29 पदाधिकारियों की तैनाती है।
जिला प्रशासन के अनुसार जुलूस में एक हजार से अधिक पुलिस बल,डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के दर्जनों वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किए जाने की बात कही गई।