प्रमंडलीय आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त राजेश कुमार ने मंगलवार को ईआरओ और एईआरओ के साथ परमान सभागार में बैठक कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार भी उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त राजेश कुमार ने मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त दावा आपत्ति, नोटिस निर्गत करने सहित विभिन्न अभिलेखों की गहन जांच भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।प्रेक्षक-सह-आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे और साथ ही फर्जी या डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाया जाए।
बैठक के बाद, आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का आधार है। उन्होंने अधिकारियों से इस कार्य को समय सीमा के भीतर और पूरी लगन से पूरा करने का निर्देश दिये।
बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी मनीष कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ आदि उपस्थित थे।