ए मोहम्मदी जुलूस को लेकर मुजाहिदपुर थाने में जिला शांति समिति की बैठक, सुरक्षा और सफाई की मांग

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

ए मोहम्मदी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को मुजाहिदपुर थाना परिसर में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने की, जबकि संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति सदस्य महबूब आलम ने दिया।

बैठक में नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कारण, गोविंद अग्रवाल, हरविंदर, मोहम्मद आफताब, श्यामल पप्पू, मोहम्मद महताब आलम, संजय हरि, मोहम्मद शाहिद, मनोज सिंह, मोहम्मद सरवर आलम, मोहम्मद रिजवान खान समेत बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।

बैठक में उपस्थित लोगों ने ए मोहम्मदी जुलूस के अवसर पर ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम की मांग की। नगर निगम से जुलूस मार्ग की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। साथ ही, मौलाना चक रेलवे लाइन और प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर जोर दिया गया।

सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भाव का माहौल बनाए रखेंगे, ताकि जुलूस सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।