न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिले के छातापुर प्रखंड के अंतर्गत सुरसर नदी के पास लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा प्रस्तावित छातापुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का स्थल चयन जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने निरीक्षण किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 320.01 करोड़ रुपये है।
निरीक्षण के दौरान रामपुर और माधवपुर मौजा में 6-7 एकड़ तथा टूठी पंचायत में 2-3 एकड़ जमीन सुरसर नदी के किनारे चिन्हित करने के लिए प्रस्तावित स्थल की जानकारी कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सुपौल ने दी।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित लोक स्वास्थ्य शाखा, छातापुर को निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी, छातापुर से समन्वय कर संबंधित कर्मचारियों द्वारा स्थल तुरंत चिन्हित किया जाए ताकि कार्य में कोई विलंब न हो और प्रखंड के सभी घरों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल, वीरपुर, कनिष्ठ अभियंता और माधवपुर के मुखिया भी मौजूद थे।
इस योजना के सफल निर्माण के बाद छातापुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी और जनता को बेहतर जल सेवाएँ उपलब्ध होंगी।